
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू देशव्यापी लॉकडाउन-2 के दौरान केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के सामान्य तथा ई-वीजा की अवधि को बढ़ा कर 3 मई, 2020 तक कर दी है। वीजा की अवधि को बढ़ने पर भारत सरकार द्वारा इसके लिए किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
विदेशी नागरिकों की वीजा अवधि को 3 मई तक बढ़ाया गया
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू देशव्यापी लॉकडाउन-2 के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 14 अप्रैल, 2020 को देशव्यापी लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के सामान्य तथा ई-वीजा की अवधि को बढ़ा कर 3 मई, 2020 तक कर दी है। इसके साथ वीजा की इस अवधि को बढ़ने पर भारत सरकार द्वारा इसके लिए किसी से कोई शुल्क नहीं लेगा। केंद्र सरकार के मुताबिक, विदेशी राजनयिकों तथा संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के अलावा उन सभी विदेशी नागरिकों का वीजा 3 मई, 2020 तक निलंबित रहेगा, जिन्हें इस अवधि में भारत आना था।
कोविड-19 के कारण विदेशी नागरिक फंसे हैं भारत में
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि उन सभी विदेशी नागरिकों के सामान्य तथा ई-वीजा 3 मई, 2020 की मध्यरात्रि तक के लिए बढ़ाया गया है, जो पूरे दुनिया भर में कोविड-19 के फैलने के कारण भारत सरकार द्वारा यात्रा पाबंदी लगाए जाने की वजह से यहां फंसे हुए हैं, साथ ही जिनका वीजा 1 फरवरी, 2020 के मध्यरात्रि से 3 मई, 2020 के मध्यरात्रि के बीच समाप्त हो रहा है या फिर समाप्त हो गया है।
वीजा अवधि ऑनलाइन आवेदन मिलने के बाद ही बढ़ाई जाएगी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार की ओर से विदेशी नागरिकों की वीजा अवधि उनकी ओर से ऑनलाइन आवेदन मिलने के बाद ही बढ़ाई जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आगे कहा है कि अगर ये विदेशी नागरिक भारत से जाना चाहते हैं तथा उन्होंने इस अवधि में इसके लिए अनुरोध किया है, तो उन्हें 3 मई, 2020 के बाद 14 दिनों के लिए अतिरिक्त यानि 17 मई, 2020 तक वीजा की अवधि में विस्तार दिया जाएगा तथा उन्हें इसके लिए भारत सरकार को कोई जुर्माना नहीं देना होगा।
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 14,600 के पार, मरने वालों की संख्या 496 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 14,600 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2054 हो गई है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 496 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 22 लाख, 51 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 54 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 7 लाख 10 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 37,100 हो चुकी है।