
वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच आईसीएमआर ने प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल के दूसरे फेज में भारत के 21 हॉस्पिटलों को मंजूरी दी है। प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल के पहले फेज में दिल्ली में हुए ट्रायल के दौरान प्लाज्मा थेरेपी से अच्छे परिणाम मिले थे।
प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल के दूसरे फेज में भारत के 21 हॉस्पिटलों को मंजूरी
वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच आईसीएमआर यानि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल के दूसरे फेज में भारत के 21 हॉस्पिटलों को मंजूरी दी है। प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल के पहले फेज में दिल्ली में हुए ट्रायल के दौरान प्लाज्मा थेरेपी से अच्छे परिणाम मिले थे, जिसके बाद से अब प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग कर कोरोना मरीजों को ठीक करने की कोशिश की जा रही है।
महाराष्ट्र के 5 तथा गुजरात के 4 हॉस्पिटलों को मंजूरी
आईसीएमआर ने प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल के दूसरे फेज में भारत में जिन 21 हॉस्पिटलों को मंजूरी दी गई है, उसमें महाराष्ट्र के 5 हॉस्पिटल, गुजरात के 4 हॉस्पिटल, राजस्थान के 2 हॉस्पिटल, तमिलनाडु के 2 हॉस्पिटल, मध्य प्रदेश के 2 हॉस्पिटल, उत्तर प्रदेश के 2 हॉस्पिटल, पंजाब के 1 हॉस्पिटल, चंडीगढ़ के 1 हॉस्पिटल, तेलंगाना के 1 हॉस्पिटल तथा कर्नाटक के 1 हॉस्पिटल शामिल हैं।
आईसीएमआर ने जिन 21 हॉस्पिटलों को मंजूरी दी, वो हैं-
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पुणे।
- पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुणे।
- सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुंबई।
- राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड सीपीआर हॉस्पिटल, कोल्हापुर।
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर।
- श्रीमती एनएचएल म्यूनिसिपल मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद।
- बीजे मेडिकल कॉलेज एंड सिविल हॉस्पिटल, अहमदाबाद।
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भावनगर।
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सूरत।
- सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर।
- महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर।
- मदुरई मेडिकल कॉलेज, मदुरई।
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई।
- गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल।
- महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर।
- गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नोएडा।
- संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ।
- सतगुर प्रताप सिंह हॉस्पिटल, लुधियाना।
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़।
- गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद, तेलंगाना।
- कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज, हुबली।