
भारत ने चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच बड़ा फैसला लिया है। भारत ने टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट समेत 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।
भारत ने 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया
भारत ने चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच आज बड़ा फैसला लिया है। भारत ने टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट समेत 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत सरकार जिन 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया है, उसमें हैलो, लाइक, कैम स्कैनर, शीन क्वाई, बायडू मैप, केवाई तथा डीयू बैटरी स्कैनर भी शामिल है। ध्यान रहे कि भारत सरकार ने इन चीनी एप्स पर आईटी एक्ट, 2000 के तहत प्रतिबंध लगाया है।
30 जून को होगी भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक
भारत सरकार ने चीन के इन 59 एप्स पर प्रतिबंध का फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है, जब कल यानि 30 जून को दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की तीसरे दौर की बैठक लद्दाख के चुशूल में होने जा रही है। कोर कमांडर स्तर की तीसरे दौर की बैठक भारत के बुलावे पर हो रही है, इससे पहले दोनों मीटिंग चीन के आमंत्रण पर आयोजित किया की गई थी।
चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में सेना के 20 जवान शहीद हुए थे
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ 15 जून को हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, इसके बाद से ही चीन तथा चीनी प्रोडक्ट समेत सभी एप्स को लेकर भारत के लोगों में गुस्सा है, देश के अधिकतर जगहों पर चीनी प्रोडक्ट का बहिष्कार जारी है।