
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेलवे ने आज से शुरू हो रही विशेष यात्री ट्रेनों में यात्रा के लिए आरोग्य सेतु ऐप को मोबाइल फोन में डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है।
भारतीय रेलवे ने यात्रा के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य किया
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेलवे ने आज यानि 12 मई से शुरू हो रही विशेष यात्री ट्रेनों में यात्रा के लिए आरोग्य सेतु ऐप को मोबाइल फोन में डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है। ध्यान रहे कि इससे पहले कल यानि 11 मई को भारतीय रेलवे ने आरोग्य सेतु ऐप को मोबाइल फोन में रखने की सलाह दी थी, जो कि अनिवार्य नहीं था।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के 15 शहरों के लिए यात्री ट्रेन शुरू
ध्यान रहे कि भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के 15 शहरों के बीच 15 जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की थी, उस समय उसके यात्रा दिशा-निर्देश में आरोग्य सेतु ऐप को मोबाइल फोन में रखना अनिवार्य नहीं बताया गया था, लेकिन 11 मई को मध्यरात्रि में रेल मंत्रालय ने एक ट्विट करके इसके अनिवार्य होने की जानकारी दी। रेल मंत्रालय के ट्विट में कहा गया है कि भारतीय रेलवे कुछ यात्री ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है, यात्रा शुरू करने से पहले यात्रियों के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।
आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य बनाना गैरकानूनी- उच्चतम न्यायालय
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 11 मई की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक औपचारिक संदेश में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना इसे अनिवार्य बना दिया। जिन यात्रियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप नहीं होगा, उन्हें रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए कहा जा सकता है। हालांकि, अभी इसको लेकर स्पष्टता नहीं है, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने एक निर्देश में आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य बनाने को गैरकानूनी बताया है।
आरोग्य सेतु ऐप को अब तक 9.8 करोड़ लोग यूज कर रहे हैं
गौरतलब है कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप 2 अप्रैल, 2020 को लॉन्च किया था, सरकार इस ऐप के जरिए कोरोना संक्रमित लोगों की लोकेशन को ट्रैक कर सकती है तथा इस प्लेटफॉर्म के जरिए यह जान सकेगी कि यूजर्स मरीजों के संपर्क में है या नहीं। आरोग्य सेतु ऐप को अब तक करीब 9.8 करोड़ लोग मोबाइल फोन में डाउनलोड कर चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड-19 संक्रमण की अधिकता वाले इलाके में भी आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना जरूरी बताया है।