
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी देश में जारी लॉकडाउन में छूट देने या इसे बढ़ाने को लेकर घोषणा कर सकते हैं।
मोदी आज रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आज के संबोधन को लेकर माना जा रहा है कि देश में जारी लॉकडाउन में छूट देने या इसे बढ़ाने को लेकर घोषणा हो सकती है। ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री मोदी कल यानि 11 मई को देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने जन से जग का नारा दिया
पीएमओ ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्विट करके बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने 11 मई को राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में जन से जग का नारा देते हुए आर्थिक गतिविधियां शुरू करने पर जोर दिया था, राज्यों से कोरोना संक्रमण गांवों तक न पहुंचने देने की रणनीति बनाने का आग्रह भी किया था। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में बिहार, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की मांग की थी, जबकि गुजरात ने इसका विरोध किया।
अगर लॉकडाउन बढ़ेगा तो चौथे चरण में कुछ और छूट मिल सकती है !
प्रधानमंत्री मोदी अगर आज देशव्यापी लॉकडाउन को 17 मई के बाद भी जारी रखने का ऐलान करते भी हैं तो लॉकडाउन-4 में कुछ और छूट मिल सकती है, इसका संकेत 11 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में दिया था, उन्होंने कहा था कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि लॉकडाउन के पहले चरण में जिन नियमों की दरकार थी, वो दूसरे चरण में जरूरी नहीं रह गईं, उसी तरह तीसरे चरण के नियमों की दरकार चौथे चरण के लॉकडाउन में नहीं है।