
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से नए वर्ष में आज बड़ी दुखद खबर आई है। नए वर्ष के दौरान माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़ मचने से अब तक 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है।
हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में नए साल के मौके पर आज 1 जनवरी को माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालो में 2 महिलाएं भी शामिल हैं, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि नए साल के मौके पर ज्याादा तादाद में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे, जिसकी वजह से अचानक भगदड़ मच गई। इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्ग ज नेताओं ने दुख जताया है।
पीएम मोदी ने की मुआवजे का ऐलान
बताया जा रहा है कि भगदड़ आज सुबह 2-3 बजे के बीच मची। इस हादसे के बाद यात्रा को रोक दिया गया है। इस घटना के बाद कई श्रद्धालओं ने घर वापसी की राह पकड़ ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगो के प्रति संवेदना व्यक्त की है, अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने हताहतों के परिजनों से संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे तथा हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
अमित शाह ने मनोज सिन्हा से बात की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख जताया है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है, इस संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है, प्रशासन घायलों को उपचार पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है, इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।