J&K: कश्मीर घाटी में ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ जारी, सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में 4 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकियों से अब भारतीय सुरक्षाबलों ने बदला लेना शुरू कर दिया है। कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ के तहत पिछले 24 घंटे में 4 आतंकियों को मार गिराया, जिसमें 2 आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला था।

ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 4 आतंकी ढेर
सुरक्षाबल ऑपरेशन ऑल आउट (Operation All Out) में जुट गए हैं और कश्मीरी पंडितों से लेकर आम लोगों की हत्या में शामिल आतंकियों को चुन-चुनकर मौत के घाट उतार रहे हैं। इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में 4 आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने 6 जून रात से 7 जून रात तक 4 आतंकियों को मार गिराया। कुपवाड़ा में 2 आतंकी मारा गया, जबकि सोपोर और शोपियां में 1-1 आतंकी मारा गया।

आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर मारा जाए- अमित शाह
ध्यान रहे कि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक बैठक की थी, इस बैठक में मोदी की सरकार की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को याद दिलाते हुए सुरक्षाबलों को निर्देश दे दिए थे कि घाटी की शांति को भंग करने वालों को ढूंढ-ढूंढ कर मारा जाए।

2 पाकिस्तानी आतंकी भी मारे गए
मारे गए 4 आतंकियों में 2 पाकिस्तानी आतंकी भी थे, ये दोनों ही आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे, इनमें एक आतंकी की पहचान तुफैल के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, इसके बाद आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं, इसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया और जवाबी कार्रवाई की गई।

18 आतंकियों की गिरफ्तारियां भी हुई
गौरतलब है कि 72 घंटे के दौरान करीब 18 आतंकियों व उनके मददगारों को गिरफ्तार किया है, ये गिरफ्तारियां कठुआ से लेकर उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ सटे कुपवाड़ा में हुई हैं, इनमें शोपियां में सेना के वाहन में आईईडी धमाका करने वाले 2 आतंकी व उनके सहयोगी भी शामिल हैं। पकड़े गए आतंकी व उनके सहयोगी गुलाम कश्मीर में बैठे आतंकी कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, इससे पहले क्या थे मल्होत्रा?…जानिए

केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत…