
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि इस महीने भी कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े सभी मजदूरों को 5 हजार रुपए की सरकारी मदद दी जाएगी।
मई में भी कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों के खाते में डाले जाएंगे 5-5 हजार रुपए
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि इस महीने यानि मई में भी एक बार फिर कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े सभी मजदूरों को 5 हजार रुपए की सरकारी मदद दी जाएगी। दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि पिछले महीने की तरह इस बार फिर कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े सभी मजदूरों को 5 हजार रुपए दी जाएगी।
अप्रैल में 40 हजार कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों के खाते में डाले गए थे 5-5 हजार रुपए
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले महीने अप्रैल में करीब 40 हजार रजिस्ट्रर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के बैंक खाते में 5-5 हजार रुपए डाले गए थे। उन्होंने कहा कि इस महीने लॉकडाउन बढ़ गया, ऐसे में फिर से एक बार सभी रजिस्ट्रर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के बैंक खाते में 5-5 हजार रुपए डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 मई के बाद ऑनलाइन नया रजिस्ट्रेशन होना शुरू होगा तथा पुराना रिन्यू होना शुरू हो जाएगा, इसके लिए वेबसाइट 15 मई तक आ जाएगी, रजिस्ट्रेशन 25 मई तक चलेगा, उसके बाद वेरिफिकेशन होगा।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 7233
दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, दिल्ली में आज के दिन दोपहर तक 310 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में अब 7233 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या यहां 2129 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 73 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब कोरोना हॉटस्पॉट इलाके 100 से घट कर 80 हो चुके हैं।