केजरीवाल नफरत फैलाने वालों पर भड़के, मोदी के फैसले का किया स्वागत

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच 21 दिनों के देशव्यापी लॉक डाउन के अंतिम दिन राष्ट्र के नाम संबोधन में देशव्यापी लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि सोशल मीडिया पर धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वालों से प्रकृति उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी।

हिंदू-मुस्लिम के बीच में नफरत फैलाने की कोशिश- केजरीवाल

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच 21 दिनों के देशव्यापी लॉक डाउन के अंतिम दिन राष्ट्र के नाम संबोधन में देशव्यापी लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि सोशल मीडिया पर धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वालों से प्रकृति उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी, कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम के बीच में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मैं देखता हूं कि जब दुनिया और देश इतने नाजुक दौर से गुजर रहे हैं तब भी कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम भाइयों के बीच में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

नफरत फैलाने वाले देश के गद्दार हैं

केजरीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैलाने वाले वीडियो डाल रहे हैं, ये प्रकृति, ईश्वर, अल्लाह सबके खिलाफ है, प्रकृति ऐसे लोगों को कभी भी माफ नहीं करेगी, सोशल मीडिया पर ऐसे नफरत वाले मैसेज फैलाने वाले को देश के दुश्मन और गद्दार हैं।  उन्होंने कहा कि हम लोगों की पांचों उंगलियां एक मुठ्ठी की तरह एक साथ काम करेंगी, तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा। केजरीवाल ने कहा कि कल मैं दिल्ली के कुछ कंटेनमेंट एरिया का दौरा करुंगा, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पहले भी कुछ कंटेनमेंट एरिया का दौरा किया था तथा वहां की जानकारी मुझसे साझा की है।

केजरीवाल ने 3 मई तक लॉक डाउन का किया समर्थन

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 13 अप्रैल को एक साथ 356 कोरोना पॉजिटिव केस आने से निश्चित रुप से हमें ज्यादा चिंता हुई है, दिल्ली पर अतिरिक्त भार पड़ा है, पिछले 2 महीनों में विदेशों से सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली में ही आए हैं, दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज की घटना घटी उसका भी अतिरिक्त भार पड़ा, लेकिन हमने इसे ज्यादा फैलने नहीं दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के 3 मई तक देशव्यापी लॉक डाउन का समर्थन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत जरुरी था, अगर दो-तीन हफ्ते हमने लॉक डाउन का अच्छे से पालन कर लिया तो मुझे लगता है कि हमें इस महामारी से काफी राहत मिल जाएगी।

14 हजार कोरोना फुट वारियर्स की टीम बनाई गई

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के जिस इलाके में 3 या इससे ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिलते हैं तो उस एरिया को हम सील कर देते हैं, कंटेनमेंट जोन घोषित कर देते हैं, फिर वहां पर ऑपरेशन शील्ड लागू किया जाता है ताकि यह और ना फैले। केजरीवाल ने कहा कि हमने 14 हजार कोरोना फुट वारियर्स की टीम बनाई है, जो ग्राउंड पर जाकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि अगर इस वक्त हमने अनुशासन में रहकर इस तकलीफ का सामना कर लिया तो उन्हें उम्मीद है कि जो हालत बाकी दुनिया के देशों में है, ऐसी हालत भारत की नहीं होगी और हम कोरोना महामारी से मुक्ति पा सकेंगे।

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1561 पहुंची

दिल्ली में आज 51 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ा, इस के साथ ही यहां कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 1561 पहुंच गई है। देश में दिल्ली से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सिर्फ महाराष्ट्र है, जहां इसकी संख्या 2455 हो गई है। ध्यान रहे कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 11,100 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1295 हो गई है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 370 हो चुकी है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सांसदों को बांटी गई संविधान की कॉपी पर विवाद: ‘प्रस्तावना से समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाए गए’- कांग्रेस, ‘ये मूल संविधान में नहीं थे’- केंद्र सरकार

संसद में जारी स्पेशल सेशन के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नई …