वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच 21 दिनों के देशव्यापी लॉक डाउन के अंतिम दिन 14 अप्रैल को देशव्यापी लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिए जाने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या यूपीएससी सिविल सर्विस प्री परीक्षा, 2020 हो पाएगी? यूपीएससी सिविल सर्विस प्री परीक्षा 31 मई, 2020 को आयोजित होने वाली है।
यूपीएससी सिविल सर्विस प्री परीक्षा 31 मई, 2020 को
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच 21 दिनों के देशव्यापी लॉक डाउन के अंतिम दिन 14 अप्रैल को देशव्यापी लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिए जाने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या यूपीएससी सिविल सर्विस प्री परीक्षा, 2020 हो पाएगी? ध्यान रहे की यूपीएससी सिविल सर्विस प्री परीक्षा 31 मई, 2020 को आयोजित होने वाली है। देशव्यापी लॉक डाउन को 21 दिन के बाद 19 दिन और बढ़ा कर 3 मई, 2020 तक किए जाने के बाद अब कयास यह लगाए जा रहे हैं कि सिविल सर्विस प्री परीक्षा, 2020 की तारीख को भी बढ़ाया जा सकता है।
यूपीएससी सिविल सर्विस प्री परीक्षा के बारे में थरूर ने उठाया सवाल
ध्यान रहे कि सीबीएसई तथा देश के दूसरे राज्यों के बोर्ड, स्कूल, कॉलेज तथा विश्वविद्यालयों की होने वाली परीक्षाओं को अभी स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद शशि थरूर ने 10 अप्रैल, 2020 को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, 2020 को लेकर परीक्षार्थियों के मन में चल रही चिंताओं को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को टैग करके ट्विटर पर उनसे सवाल किया कि प्रत्येक वर्ष यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में करीब 9 लाख परीक्षार्थी भाग लेते हैं, जिससे कि देश के सम्मानित सिविल सर्विस ज्वाइन कर सकें, लेकिन परीक्षार्थियों को अभी तक कुछ भी पता नहीं चल रहा है कि परीक्षा 31 मई, 2020 को होगी या स्थगित की जाएगी। लेकिन केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के ट्विट का अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया है।
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा, 2020 में कुल 786 सीटें
यूपीएससी सिविल सर्विस प्री परीक्षा, 2020 के लिए आवेदन करने की प्रकिया 12 फरवरी से 3 मार्च, 2020 तक थी। यूपीएससी सिविल सर्विस प्री परीक्षा, 2020 में कुल 786 भर्तियां होंगी, इनमें 24 रिक्तियां दिव्यांगों के लिए आरक्षित है। ध्यान रहे कि यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) समेत अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाता है।
विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 20 लाख के पार
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 11,400 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1361 हो गई है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 394 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 20 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख 27 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 6 लाख 15 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वोलों की संख्या यहां करीब 26 हजार हो चुकी है।