केजरीवाल ने कहा- लॉकडाउन हमेशा के लिए नहीं हो सकता, दिल्ली में कोरोना के केस जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन हम कोरोना से चार कदम आगे हैं !

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कहा कि लॉकडाउन हमेशा के लिए नहीं हो सकता, कोई भी नहीं कह सकता कि कोरोना की ये बीमारी कब खत्म होगी, इसलिए हालात सामान्य करना जरूरी है।

कोरोना के केस जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन हम कोरोना से चार कदम आगे हैं- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर कहा कि लॉकडाउन हमेशा के लिए नहीं हो सकता, कोई भी नहीं कह सकता कि कोरोना की ये बीमारी कब खत्म होगी, इसलिए हालात सामान्य करना जरूरी है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से चिंता जरूर होगी, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, कोरोना के केस जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन हम कोरोना से चार कदम आगे हैं।

दिल्ली में अधिकतर कोरोना मरीजों का इलाज घर में चल रहा है- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि इस समय दिल्ली में अधिकतर कोरोना मरीजों का इलाज घर में चल रहा है, हॉस्पिटल में केवल 2100 कोरोना मरीज भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि कल यानि 29 मई तक दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 17,386 थे, जिनमें 7,846 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 9,142 एक्टिव केस थे, जबकि 398 मरीजों की मौत हो गई है, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, जो मैं स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि जितनी जरूरत है, उससे ज्यादा इंतजाम दिल्ली सरकार कर रही है।

दो बातें मेरे लिए चिंताजनक होंगी- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते दो बातें मेरे लिए चिंताजनक होंगी, पहला- अगर मौतें ज्यादा होने लगे तथा दूसरा- यह कि अगर कोरोना के 10 हजार मरीज आ जाएं और मेरे पास 8000 बेड हैं, तो लोगों का इधर-उधर भटकना मेरे लिए चिंता का विषय होगा, पिछले एक हफ्ते में हमने बेड का खूब इंतजाम कर लिया है। उन्होंने कहा कि कल तक 17,386 कोरोना मरीज सामने आए थे, जिनमें से 2100 मरीज हॉस्पिटल में तथा बाकी मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है, आज के समय में हमने 6600 बेड का इंतजाम कर लिया है, एक हफ्ते पहले हमारे पास 4500 बेड का इंतजाम था।

दिल्ली में 5 जून तक 9500 बेड का इंतजाम हो जाएगा- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 5 जून तक 9500 बेड का इंतजाम हो जाएगा, इसका आदेश हमने पिछले हफ्ते जारी कर दिया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के हॉस्पिटलों में 2500 बेड हैं, 5 जून तक 4600 बेड हो जाएंगे, केंद्र सरकार के हॉस्पिटलों में अब तक 2329 बेड थे, जो कम होकर 2229 रह गए हैं, जबकि प्राइवेट हॉस्पिटलों में 677 बेड थे, जो आज के समय में 2677 हो गए हैं।

अधिकतर लोग अपने घरों में ठीक हो रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि 15 मई को दिल्ली में साढ़े आठ हजार केस थे, जो 29 मई को 17 हजार को पार गए, 14 मई को दिल्ली के हॉस्पिटलों में 1600 कोरोना थे, जो अब 2100 मरीज हैं, साढ़े आठ हजार पेशेंट बढ़े, लेकिन हॉस्पिटलों में मरीजों की संख्या कम बढ़ी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिन लोगों को कोरोना हो रहा है, उनमें या तो बहुत मामूली लक्षण हैं या फिर हैं ही नहीं, अधिकतर लोग अपने घरों में ठीक हो रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है।

केजरीवाल 1 जून को एक ऐप लॉन्च करेंगे

केजरीवाल ने कहा कि हमने एक ऐप बनाने में सफलता पा ली है, जो बताएगा कि किस हॉस्पिटल में कितने बेड हैं तथा कितने वेंटिलेटर हैं, वह ये भी बताएगा कि कितने बेड खाली हैं तथा कितने वेंटिलेटर खाली हैं, यह ऐप सोमवार यानि 1 जून को लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद आपको भटकना नहीं पड़ेगा, अगर आपके पास स्मार्ट फोन नहीं है, तो वेबसाइट तथा हेल्पलाइन नंबर 1031 से भी सभी जानकारी ले सकते हैं।

गलत वीडियो डालकर लोग गंदी राजनीति न करें- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि गलत वीडियो डालकर लोग गंदी राजनीति न करें, गंदी राजनीति के चलते कुछ लोग भ्रमित करने वाले वीडियो बनाते हैं, वीडियो कहीं और का होता है, सुबह से एक वीडियो चल रहा है, जिसमें कहा जा रहा है, देखिए कितनी लाशें, यह वीडियो भी कहीं और का है। किसी ने एक वीडियो बना दिया तथा कहा कि देखें दिल्ली सरकार के हॉस्पिटल में कितना गंदा खाना, पता लगा वह हॉस्पिटल दिल्ली सरकार का हैं ही नहीं, इन सबसे काम करने वालों का मनोबल टूटता है।

फर्जी वीडियो डालने पर सख्त कार्रवाई होगी- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि सब लोग मिलकर देश के लिए काम कीजिए, गंदी राजनीति करना इस समय अच्छी बात नहीं है, गंदी राजनीति से व्यवस्था खराब होती है, जो भी फर्जी वीडियो चला रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इस बात का आप भरोसा रखिए कि अगर कोई सही वीडियो आएगा, तो उस पर कार्रवाई जरूर होगी।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…