
वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के चलते बिहार में लगे लॉकडाउन को कई पाबंदियों के साथ खत्म करने का ऐलान कर दिया गया है। बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 5 मई को लॉकडाउन लगाया गया था जो अब तक जारी है।
शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी
बिहार में कोरोना की रफ्तार कम होते ही बिहार सरकार ने आज 8 जून को लॉकडाउन को खत्म करके अनलॉक का ऐलान किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद आज लॉकडाउन खत्म करने की घोषणा की है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके ऐलान करते हुए कहा कि ‘लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लॉकडाउन खत्म करते हुए शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 फीसदी प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय शाम 4 बजे तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि शाम 5 बजे तक बढेंगी।’
अभी भी भीड़-भाड़ से बचने की आवश्यकता- नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ‘ऑनलाईन शिक्षण कार्य किए जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक हफ्ते तक रहेगी। अभी भी भीड़-भाड़ से बचने की आवश्यकता है।’ लॉकडाउन खत्म होने की घोषणा के बाद बिहार के मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव गृह और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीसी की, इस दौरान उन्होंने अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर बिहार सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस की विस्तृत जानकारी दी।
डीएम को दी गई मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी
लॉकडाउन खत्मम होने के साथ ही कई पाबंदियां खत्म हो गई हैं, लेकिन कोरोना प्रोटोकाल, सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्यह नियमों का पालन कराने की जिम्मेतदारी जिला के जिलाधिकारियों को दी गई है। राज्य के सभी जिलाधिकारियों को इसमें सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अपने इलाके में सख्ती बरतने के साथ धारा 144 जैसे नियम लागू कर सकेंगे।
9 जून से अनलॉक की प्रकिया शुरू हो जाएगी
ध्यान रहे कि बिहार में 5 मई 2021 से लॉकडाउन लगा था, इसके बाद इसे 3 बार बढ़ाया गया था। बिहार में लॉकडाउन का समय आज 8 जून को खत्म हो जाएगा तथा अब कल 9 जून से अनलॉक की प्रकिया शुरू हो जाएगी, लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
अनलॉक के बारे आज हुए प्रमुख निर्णय
– सभी दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी।
– नाइट कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 5 तक लागू रहेगा।
– बिहार में सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे।
– ऑनलाइन शिक्षण कार्य किए जा सकेंगे।
– नाइट कर्फ्यू की अवधिक को छोड़कर वाहन परिचालन को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। ।
– सार्वजनिक वाहन में 50 फीसदी यात्री आ-जा सकेंगे।
– 50 फीसदी उपस्थिति के साथ सभी कार्यालय खुलेंगे।
– सरकारी और निजी कार्यालय शाम 4 बजे तक खुलेंगे।
– शादी-विवाह और श्राद्ध को लेकर जो गाइडलाइंस पहले जारी किए गए थे, वो जारी रहेंगे।
– सारे धार्मिक स्थल अब भी बंद रहेंगे।
ई-पास की जरूरत नहीं होगी।
– रेस्टोरेंट सिर्फ होम डिलीवरी के लिए सुबह 9 से रात 9 तक खुलेंगे।