
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के साथ-साथ लाभ अर्जित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए एक योजना का शुभारंभ किया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए इस योजना का नाम है- जीवन शक्ति योजना।
मध्य प्रदेश में जीवन शक्ति योजना का शुभारंभ
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के साथ-साथ लाभ अर्जित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए जीवन शक्ति योजना का शुभारंभ किया है। जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में महिलाएं घर-घर जाकर मास्क बनाएंगी तथा लाभ अर्जित करेंगी।
प्रति मास्क महिलाओं को 11 रुपए की राशि मिलेगी
जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रति मास्क महिलाओं को 11 रुपए की राशि तुरंत प्रदान की जाएगी। जीवन शक्ति योजना के तहत मास्क बनाने की इच्छुक महिलाओं को उनके टेलीफोन या मोबाइल के माध्यम से कॉल सेंटर नंबर 0755-2700800 पर कॉल करके पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण होने के बाद उन्हें मास्क बनाने का आर्डर (कम से कम 200 मास्क बनाने का ऑर्डर) मिलेगा। मास्क सूती कपड़े का बनाया जाएगा।
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2090 पहुंची
ध्यान रहे कि अब तक मध्य प्रदेश में कुल 2090 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 302 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 103 हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 1176 कोरोना मरीज केवल इंदौर में हैं, जबकि राजधानी भोपाल में कोरोना 415 पॉजिटिव केस हो चुके हैं।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 28,200 के पार, मरने वालों की संख्या 888 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 28,200 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 6720 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 888 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 30 लाख 15 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 8 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 9 लाख 87 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 55,400 हो चुकी है।