
रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का आज यानि 23 सितंबर को दिल्ली के एम्स में कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया। 65 वर्षीय सुरेश अंगड़ी ने रात नौ बजे के करीब अंतिम सांस ली।
सुरेश अंगड़ी 11 सिंतबर को हुए थे कोरोना से संक्रमित
सुरेश अंगड़ी 11 सिंतबर को कोरोना से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। सुरेश अंगड़ी की मौत के सत्ता के गलियारों में शोक की लहर है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के तमाम नेताओं ने ट्विट करके उनके निधन पर शोक जाहिर किया है। सुरेश अंगड़ी कर्नाटक के बेलगावी लोकसभा से चार बार सांसद रह चुके हैं। रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्विट करके कहा था कि आज जांच में मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, मेरी स्थिति ठीक है, डॉक्टरों की सलाह ले रहा हूं, पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और कोई भी लक्षण सामने आने पर जांच करवाएं।
अंगड़ी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट करके कहा कि ‘श्री सुरेश अंगड़ी एक असाधारण कार्याकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। वह एक समर्पित सांसद और प्रभावी मंत्री थे। उनका निधन दुखद है। इस दुख की घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ओम शांति।’
कर्नाटक के लोगों के लिए एक त्रासद हानि- कोविंद
सुरेश अंगड़ी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया। उन्होंने ट्विट करके कहा कि केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सांसद श्री सुरेश अंगड़ी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं, यह जन-सेवा के क्षेत्र की, विशेष रूप से कर्नाटक के लोगों के लिए एक त्रासद हानि है। मेरी शोक-संवेदना उनके शोकाकुल परिवार, सहकर्मियों और असंख्य सहयोगियों के साथ है।
अंगड़ी कोरोना से मरने वाले कर्नाटक के दूसरे सांसद
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनके निधन से मुझे धक्का लगा है। ध्यान रहे कि सुरेश अंगड़ी कोरोना की वजह से मरने वाले कर्नाटक के दूसरे सांसद हैं। इससे पहले सांसद अशोक गस्टी की पिछले दिनों कोरोना की वजह से मौत हो गई थी, वह राज्यसभा के सांसद थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी के निधन के कारण निर्णय लिया गया है कि 24 सितंबर, 2020 को दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।