यूपीएस ने सिविल सेवा परीक्षा, 2019 का परिणाम कल यानि 4 अगस्त को घोषित किया था, जिसमें 829 उम्मीदवारों को चयनित किया, इनमें एक नाम ऐसा है जो एक बार फिर चर्चा में आ गया है, वह नाम है ऐश्वर्या शोरान का जिसने 93वीं रैंक हासिल की है।
ऐश्वर्या ने हासिल की 93वीं रैंक
यूपीएस यानि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा, 2019 का परिणाम कल यानि 4 अगस्त को घोषित किया था, जिसमें 829 उम्मीदवारों को चयनित किया, इनमें एक नाम ऐसा है जो एक बार फिर चर्चा में आ गया है, वह नाम है ऐश्वर्या शोरान का जिसने 93वीं रैंक हासिल की है। ऐश्वर्या शोरान फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रहीं हैं, इस बात की जानकारी फेमिना इंडिया की ऑफिशियल इंस्टाग्राम से दी गई है, इस पोस्ट में ऐश्वर्या की फोटो साझा की गई और बधाई दी गई।
फेमिना मिस इंडिया, 2016 की फाइनलिस्ट हैं ऐश्वर्या
इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ कैप्शन में मिस इंडिया ने लिखा- ऐश्वर्या शोरान, फेमिना मिस इंडिया, 2016 की फाइनलिस्ट, कैंपस प्रिंसेस दिल्ली, 2016, फ्रेशफेस की विजेता दिल्ली, 2015 ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 93 हासिल करते हुए हमें गौरवान्वित किया है, ऐश्वर्या की इस उपलब्धि पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई। ध्यान रहे कि ऐश्वर्या ने सिविल सेवा परीक्षा में 93वीं रैंक प्रथम प्रयास में ही हासिल की हैं
ऐश्वर्या देश के लिए योगदान देना चाहती हैं
ऐश्वर्या ने यूपीएससी की तैयारी करने से पहले कई मॉडलिंग प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग किया और 2016 मिस इंडिया टाइटल में फाइनल तक पहुंचने के अलावा उन्होंने कई मैगजींस और ब्रांड्स के लिए फोटोशूट भी करवाया है, ऐश्वर्या मनीष मल्होत्रा जैसे डिजाइनर्स के लिए परिधान भी पहन चुकी हैं। ऐश्वर्या ने कहा कहा कि मेरा नाम ऐश्वर्या मेरी मां ने ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा, क्योंकि वह चाहती थी कि मैं मिस इंडिया बनूं, लेकिन सिविल सेवा में जाना मेरा शुरू से सपना रहा है, मैं शुरू से पढ़ाई में भी अच्छी थी। उन्होंने कहा कि मॉडलिंग को 2-3 साल होने पर मैंने सोचा मुझे सब छोड़कर 1-2 साल मेहनत करनी चाहिए, वह देश को बेहतर बनाने में अपना योगदान देना चाहती हैं, यूपीएससी की परीक्षा पास करने पर उन्हें बहुत बधाइयां आ रही है और वह खुद भी बहुत खुश हैं।
ऐश्वर्या ने कोई कोचिंग नहीं ली
ऐश्वर्या ने कहा कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के सिविल सेवा की परीक्षा पास की है, इस दौरान उन्होंने अपना सोशल मीडिया बंद रखा, बीच-बीच में फोन भी ऑफ कर देती थी। ऐश्वर्या के पिता कर्नल हैं और एनसीसी तेलंगाना में कार्यरत हैं। ऐश्वर्या ने बताया कि वह अपने स्कूल में हेड गर्ल थी और फिर दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से उन्होंने स्नातक किया, उन्होंने आर्मी में जाने का भी सोचा था, लेकिन सिविल सर्विसेस में एक महिला के लिए संभावनाओं की कोई कमी नहीं है।