भारत में करीब 30 प्रतिशत कोरोना मरीज मरकज से संबंधित, 23 प्रदेशों में फैलाया संक्रमण

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू देशव्यापी लॉकडाउन-2 के दौरान केंद्र सरकार ने कहा है कि तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लोगों से कोरोना मरीज देश के 23 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं। देशभर में करीब 30 प्रतिशत कोरोना मरीज अब तक मरकज से संबंधित पाए गए हैं

23 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना मरीज मरकज से संबंधित

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू देशव्यापी लॉकडाउन-2 के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने आज बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लोगों से कोरोना मरीज देश के 23 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि देश में करीब 30 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव केस केवल तबलीगी जमात के मरकज  से संबंधित हैं, यही नहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या के लिहाज से टॉप 10 राज्यों में 5 राज्य ऐसे हैं जहां मरकज में शामिल हुए कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है।

14,378 कोरोना पॉजिटिव केसों में 4291 केस मरकज से

लव अग्रवाल ने बताया कि देशभर में कुल 14,378 कोरोना पॉजिटिव केसों में 4291 कोरोना पॉजिटिव केस यानि करीब 29.8 प्रतिशत मरकज में शामिल हुए लोगों से संबंधित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 23 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में खासकर दिल्ली, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश तथा आंध्र प्रदेश में मरकज में शामिल हुए कोरोना मरीज ज्यादा पाए गए हैं, तथा पांचों राज्य कुल कोविड-19 मरीजों की तुलना में टॉप 10 राज्यों में शामिल है। अग्रवाल ने कहा कि कुछ आंकड़े ऐसे हैं जो किसी को भी हैरानी में डाल सकते हैं, असम में कुल 35 कोरोना मरीजों में 32 कोरोना मरीज यानि 91 प्रतिशत तथा अंडमान में 12 कोरोना मरीजों में 10 कोरोना मरीज यानि 81 प्रतिशत कोरोना मरीज मरकज से संबंधित पाए गए हैं।

तमिलनाडु में 84 प्रतिशत कोरोना मरीज मरकज से संबंधित

लव अग्रवाल ने कहा कि देश के टॉप 10 कोरोना मरीज वाले राज्यों में पांच राज्यों की बात की जाए तो तमिलनाडु में 84 प्रतिशत, तेलंगाना में 79 प्रतिशत, दिल्ली में 63 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 61 प्रतिशत तथा उत्तर प्रदेश में 59 प्रतिशत कोरोना मरीज मरकज से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि एक और महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि अरुणाचल प्रदेश ऐसा राज्य बन गया है, जिसका नाम एक मरकज में शामिल लोग की वजह से ही कोरोना महामारी प्रभावित राज्य में शामिल हो गया है, यानि अरुणाचल प्रदेश में 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, वह भी मरकज से संबंधित है।

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 15,500 के पार, मरने वालों की संख्या 519 पहुंची

गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 15,500 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2271 हो गई है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 519 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 22 लाख, 87 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 57 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 7 लाख 15 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 37,800 हो चुकी है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…