भारत में कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारत में कोरोना और ओमिक्रोन का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अब भारत में डेल्टा वेरिएंट की जगह ओमिक्रोन वेरिएंट ने लेना शुरू कर दिया है, जोकि देश में कोरोना की तीसरी लहर का संकेत मानाजा रहा है।
डेल्टा की जगह ओमिक्रोन ने लेना शुरू कर दिया
देश में कोरोना और ओमिक्रोन का कहर बढ़ता जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अब भारत में डेल्टा वेरिएंट की जगह ओमिक्रोन वेरिएंट ने लेना शुरू कर दिया है, यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है। भारत में आज 31 दिसंबर को ओमिक्रोन वेरिएंट के 309 नए मामले सामने आए और कुल मरीजों संख्या 1270 हो गई है, साथ ही कोरोना के 16,764 नए मामले आए और 220 मरीजों ने जान गंवाई। देश में ओमिक्रोन से अब तक 2 मौतें हो चुकी हैं, 1 मौत महाराष्ट्र तो दूसरी मौत उदयपुर (रजस्थान) में हुई है।
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 450 मामले सामने आ चुके
ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में सबसे पहले पायदान पर महाराष्ट्र है। दरअसल महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 450 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 320 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर दिल्ली है, केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए। नए साल के जश्न को देखते हुए कई राज्यों में प्रतिबंध लागू किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के दैनिक मामले करीब 64 दिनों बाद 16,000 का आंकड़ा पार कर गया है, जिससे भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गई है, जबकि 91,361 मरीजों का इलाज चल रहा है। भारत में 1 दिन में कोरोना संक्रमण के 16,794 नए मामले आए जबकि 220 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,81,080 पर पहुंच गई है, इससे पहले 27 अक्टूबर 2021 को 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,158 नए मामले सामने आए थे।