
भारत में आज पिछले 24 घंटे में 5921 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जो कि कल के कोरोना मामलों से कम है। दरअसल, कल देश में पिछले 24 घंटे में 6396 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट के चलते सक्रिय मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रहा है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5921 नए केस
भारत में कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होने के कगार पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज 5 मार्च को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5921 नए केस सामने आए हैं, वहीं 289 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 4 करोड़ 29 लाख 57 हजार 477 हो गई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 63 हजार 878 हो गई है। ध्यान रहे कि कल यानि 4 मार्च 2022 को देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6396 नए केस सामने आए थे।
अब तक कोरोना से 514878 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11 हजार 651 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की अब कुल संख्या बढ़कर 5,14,878 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक 4,23,78,721 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
देश में रिकवरी रेट अब 98.65 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 98.65 फीसदी हो गया है। देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.63 फीसदी हो गया है। ध्यान रहे कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,78,55,66,940 खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को अब तक 2,05,07,232 एहतियाती टीके लगाए गए हैं।