
पाकिस्तान की संसद में आज बहुत बड़ा ड्रामा हुआ है। पाकिस्तान की संसद ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। संसद में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पाकिस्तानी संसद को भंग कर दिया है।
90 दिनों के अंदर पाकिस्तान में होंगे चुनाव
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आज 3 अप्रैल 2022 को बहुत बड़ी राहत मिल गई है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने प्रस्ताव को अनुच्छेद 5 के विपरीत बताया था। प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को सभाएं भंग करने के लिए पत्र लिख दिया है, राष्ट्रपति ने उनकी सिफारिश को मंजूर कर लिया है तथा संसद को भंग कर दिया है, 90 दिनों के अंदर पाकिस्तान में चुनाव होंगे। ध्यान रहे कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को विपक्ष के अलावा प्रमुख सहयोगियों की तरफ से चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, कई सहयोगी दलों ने उनका साथ छोड़ दिया था। हालांकि, इमरान खान ने भी दावा किया था कि उनके पास कई योजनाएं हैं।