भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी अब मुकेश अंबानी और मार्क जुकरबर्ग से आगे निकल गए हैं। गौतम अडानी की संपत्ति 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है, इसी के साथ वह एलन मस्क और जोफ बोजेस के साथ दुनिया के सबसे रईस आदमी की सूची में शामिल हो गए हैं।
गौतम अडानी की कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर के पार
भारत के उद्योगपतियों का डंका भारत से बाहर एशिया और पूरी दुनिया में बज रहा है। अभी तक मुकेश अंबानी का नाम एशिया के सबसे रईस आदमी की सूची में था, लेकिन अब गौतम अडानी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और वह एशिया के सबसे धनी आदमी बन गए हैं, यही नहीं दुनिया के टॉप 10 अमीर लोगों में भी गौतम अडानी का नाम जुड़ गया है। ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के लेटेस्ट आकंड़ों के मुताबिक, अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी की कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर के पार हो गई है, इसी के साथ वह अब सेंटीबिलियनायर लिस्ट में शामिल हो गए हैं। सेंटीबिलियनायर उन लोगों को कहा जाता है जिनकी संपत्ति 100 अरब डॉलर से ऊफर हो, इस तरह अब गौतम अडानी एलन मस्क और जेफ बेजोस के साथ इस क्लब में शामिल हो गए हैं, अडानी इस क्लब में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय कारोबारी हैं, इनसे पहले इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्री के मुकेश अंबानी का नाम जुड़ चुका है।
एलन मस्क हैं दुनिया के सबसे धनी आदमी
ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 273 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के सबसे धनी आदमी हैं, उनके बाद दूसरे नंबर पर एमेजॉन के जेफ बेजोस हैं, जिनकी कुल संपत्ति 188 बिलियन डॉलर है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं, इनकी कुल संपत्ति 148 बिलियन डॉलर है, 133 बिलियन डॉलर के साथ बिल गेट्स चौथे, 127 बिलियन डॉलर के साथ वॉरेन बफेट पांचवें, 125 बिलियन डॉलर के साथ लैरी पेज छठे, सेरगी ब्रिन 119 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 7वें, स्टीव बालमेर 108 बिलियन के साथ आठवें, लैरी एलिसन 103 बिलियन डॉलर के साथ 9वें पर और गौतम अडानी 100 बिलियन डॉलर के साथ 10वें नंबर पर हैं, जबकि मुकेश अंबानी 99 बिलियन डॉलर के साथ इस सूची में 11वें नंबर पर हैं। इस सूची में फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग 85 बिलियन डॉलर के साथ 12वें नंबर पर हैं।
गौतम अडानी की संपत्ति पिछले 2 साल में डबल हुई
ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल 24 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, अडानी इस साल के दुनिया के सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले कारोबारियों में से एक हैं, पिछले 2 साल में उनकी संपत्ति लगभग डबल हुई है, ग्रीन एनर्जी से जुड़ी उनकी कंपनी का कारोबार तेजी से फैल रहा है।