प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। ढाई टन वजन के कांसे से बना यह शताब्दी स्तंभ बिहार की 100 वर्षों की विधायी यात्रा की निशानी है, जो बिहार की गौरवशाली परंपरा की याद दिलाएगा।
मोदी ने किया शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 12 जुलाई 2022 को बिहार विधानसभा परिसर में ढाई टन वजन के कांसे से बने शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण किया। बिहार विधानसभा पहुंचने पर विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विधानसभा का भ्रमण करवाया और उसके बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार विधानसभा परिसर में कल्पतरु का वृक्ष भी लगाया। इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार से मुझे स्नेह है, बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है और बिहार विधानसभा देश के विकास में अपनी भूमिका निभाते रहा है, कई बड़े फैसले इस विधानसभा में लिए गए। इस अवसर पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग भी की।