
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान में कोरोना वैक्सीनेशन और आशंकित कोरोना की तीसरी लहर से बचाव पर जोर दे सकते हैं।
कोरोना के खिलाफ जंग में देश को नया संदेश देंगे मोदी!
कोरोना वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड 100 करोड़ डोज कल 21 अक्टूबर को पूरा होने के एक दिन बाद आज 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से यह जानकारी दी गई है। हालांकि, संबोधन का मुख्य विषय क्या होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है, मगर माना जा रहा है कि वह कोरोना के खिलाफ जंग में देश को नया संदेश देंगे। ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से लगातार देश के लोगों को वैक्सीन लगाने की जनता से अपील की जा रही थी। रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का कीर्तिमान बनाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि देश ने इतिहास रच दिया है, यह भारतीय विज्ञान की जीत है।
अन्न योजना पर भी चर्चा कर सकते हैं PM मोदी!
ऐसा भी कहा जा रहा है क्या प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन बच्चों की वैक्सीन को लेकर हो सकता है, क्योंकि बच्चों की जो वैक्सीन आने वाली है उसका उसे एक्सपर्ट कमेटी की तरफ से डीजीसीए को सिफारिश की जा चुकी है, ऐसे में इसे किसी भी समय इस्तेमाल की इजाजत दी जा सकती है। प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीनेशन समेत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर भी चर्चा कर सकते हैं, 30 नवंबर तक फ्री में गरीबों को अन्न देने की स्कीम को आगे बढ़ाया जा सकता, इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्से में आई बाढ़ और तबाही पर भी देश को प्रधानमंत्री संबोधित कर सकते हैं, उत्तराखंड में आई भारी बाढ़ के लिए पैकेज की घोषणा भी हो सकती है।