प्रशांत किशोर ने मुंगेर के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज प्रत्याशी ललन यादव के लिए रोड शो करके वोट मांगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन सुराज का लक्ष्य जनता की भागीदारी से सुशासन और पारदर्शिता लाना है, जिससे बिहार को एक नई दिशा मिल सके।
जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में पीके का रोड शो
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर रविवार को पर मुंगेर पहुंचे, जहां उन्होंने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज के प्रत्याशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ललन यादव के समर्थन में भव्य रोड शो किया। रोड शो की शुरुआत सफियासराय थाना क्षेत्र के सफियासराय से हुई, जो जमालपुर बाजार तक निकाला गया। इस दौरान जन सुराज कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से प्रशांत किशोर का गर्मजोशी से स्वागत किया।
ललन यादव को भारी मतों से विजयी बनाएं- पीके
रोड शो के दौरान प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि वे ललन यादव को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि बिहार में नई राजनीति और विकास की राह मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि जन सुराज का लक्ष्य जनता की भागीदारी से सुशासन और पारदर्शिता लाना है, जिससे बिहार को एक नई दिशा मिल सके। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो कर रहे हैं।