
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा में अम्फान चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया तथा नुकसान का जाएजा लिया। इस हवाई दौरे में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप चंद्र सारंगी भी मौजूद थे।
मोदी ने ओडिशा में चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा में अम्फान चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया तथा नुकसान का जाएजा लिया। इस हवाई दौरे में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप चंद्र सारंगी भी मौजूद थे। हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भवनेश्वर में नवीन पटनायक, धर्मेंद्र प्रधान, प्रताप सारंगी, राज्य के मंत्रियों तथा सीनियर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मोदी ने ओडिशा को 500 करोड़ रुपए की अग्रिम सहायता राशि देने की घोषणा की
समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अम्फान के इस आपदा से लड़ने के लिए ओडिशा को 500 करोड़ रुपए की अग्रिम सहायता राशि देने की घोषणा की, इसके अलावा चक्रवात की वजह से मरने वालों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 रुपये की मदद का भी ऐलान किया। ध्यान रहे कि 20 मई को आए अम्फान चक्रवात ने ओडिशा में काफी नुकसान पहुंचाया है।
मोदी ने बंगाल को 1000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार पूर्ण सर्वेक्षण तथा पुनर्वास योजना के गठन के बाद आगे भी ओडिशा सरकार की मदद करती रहेगी और इस संकट से उबारने के लिए तमाम व्यवस्था करेगी। ओडिशा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में अम्फान चक्रवात से हुई तबाही का जायजा लिया तथा पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी।