
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पंजाब विधानसभा के चुनाव के दौरान किए अपने वादे को आज पूरा कर दिया है। पंजाब की आप सरकार ने दिल्ली की तरह ही इस पंजाब में बिजली मुफ्त देने की पहल की है, इसके लिए सरकार ने सर्कुलर जारी कर दिया है।
पंजाब की मान सरकार ने निभाया अपना वादा
पंजाब सरकार ने दिल्ली की तरह ही इस राज्य के लोगों को मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा किया है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज 23 जुलाई 2022 को यहां की जनता को फ्री बिजली देने के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है। इस सर्कुलर के तहत हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, इसी तरह एक बिल में 600 यूनिट फ्री दिए जाएंगे। गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा के चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, तो आखिरकार भगवंत मान सरकार ने पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली देने का फैसला ले लिया जो उन्होंने पूरा करके दिखा दिया है।
एक बिल में 600 यूनिट फ्री दिए जाने का प्रावधान
फ्री बिजली देने का सर्कुलर जारी कर पंजाब की आप सरकार अपने वादे पर खरी उतरी है। सर्कुलर में कहा गया है कि पंजाब की जनता को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, इसमें एक बिल में 600 यूनिट फ्री दिए जाने का प्रावधान ही है। इसके साथ ही जनरल वर्क के 600 से ज्यादा यूनिट आने पर सभी यूनिट का खर्चा उपभोक्ता को देना पड़ेगा, इसमें एससी, ओबीसी, स्वतंत्रता सेनानी और जिन लोगों को पहले 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल रहा था, वो भी फ्री बिजली के हकदार होंगे, अब उनके 300 प्रति यूनिट बिजली और एक बिल में 600 यूनिट बिजली का फ्री मिलेगी, इसके लिए अलग से एक फॉर्म जारी किया गया है, इस फॉर्म को इस वर्ग के लोगों को भरकर देना होगा।