
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया है, अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद हुई थी। वहीं, अदालत ने आज पार्थ चटर्जी को 2 दिन के लिए ईडी के रिमांड पर भेज दिया है।
पार्थ के करीबी अभिनेत्री अर्पिता भी गिरफ्तार
ममता सरकार के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी सहयोगी अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी को भी प्रवर्तन निदेशालय ने आज 23 जुलाई 2022 गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में 22 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से करीब 21 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद हुआ था, यह राशि पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से प्राप्त होने का संदेह है। इससे पहले आज सुबह ईडी ने सरकारी स्कूलों में कथित भर्ती घोटाले मामले में पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया था।
पार्थ चटर्जी 2 दिनों के लिए ED की हिरासत में
कोलकाता की एक अदालत ने आज पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में 2 दिनों के लिए ED की हिरासत में भेज दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चटर्जी को आज पहले दिन में गिरफ्तार किया और उन्हें बैंकशाल अदालत में एक जज के सामने पेश किया था, वहां से अदालत ने उन्हें 2 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया।