
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू देशव्यापी लॉकडाउन-2 के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना महामारी भारत के लिए चुनौती के साथ-साथ एक मौका भी है। राहुल ने कहा कि भारत अपने विशेषज्ञों की मदद से इनोवेशन के जरिए इस कोरोना महामारी का हल ढूंढ़ सकता है।
कोरोना महामारी भारत के लिए चुनौती के साथ-साथ एक मौका भी
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू देशव्यापी लॉकडाउन-2 के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना महामारी भारत के लिए चुनौती के साथ-साथ एक मौका भी है, भारत अपने विशेषज्ञों की मदद से इनोवेशन के जरिए इस कोरोना महामारी का हल ढूंढ़ सकता है। राहुल गांधी ने आज ट्विट करके कहा कि कोरोना महामारी एक बड़ी चुनौती तो है ही, लेकिन यह एक मौका भी है, इस समय जरूरत है कि हम अपने वैज्ञानिकों, इंजीनियर्स तथा डेटा एक्सपर्ट्स को इनोवेटिव तरीकों से काम करके इस कोरोना महामारी का हल ढूंढने के लिए अवसर प्रदान करें।
प्रधानमंत्री मोदी को भी राहुल गांधी लिख चुके हैं चिट्ठी
ध्यान रहे कि राहुल गांधी ने इस कोरोना महामारी के दौरान कई बार कोरोना को लेकर ट्विट भी कर चुके हैं, इससे निपटने के तरीकों पर अपना सुझाव भी दे चुके हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देशवासियों को एकजुट होकर इससे लड़ने के भी कहा था, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिख चुके हैं कि कोरोना महामारी से कैसे लड़ा जाए तथा क्या-क्या उपाय किए जाने चाहिए।
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 14,600 के पार, मरने वालों की संख्या 496 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 14,600 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2054 हो गई है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 496 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 22 लाख, 52 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 54 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 7 लाख 10 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 37,100 हो चुकी है।