
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘घर का पता लोक कल्याण मार्ग रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता।’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला
राहुल गांधी अक्सर देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मसलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते रहे हैं। इस बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने आज 4 जून 2022 को बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कहा कि घर का पता कल्याण मार्ग रख लेने से किसी का कल्याण नहीं होता है। राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर सीधे तौर से केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ गई है और लोगों की कमाई कम हो रही है।
महंगाई को लेकर राहुल का पीएम मोदी पर तंज
राहुल गांधी ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में जमा राशि पर ब्याज दर 8.1 प्रतिशत किए जाने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुआ लिखा कि घर का पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े 6 करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए ‘महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ’ मॉडल को लागू किया है।