
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में आज 21 दिसम्बर को निधन हो गया। मोतीलाल वोरा का दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
वोरा अक्टूबर में कोरोना से भी संक्रमित हुए थे
खराब सेहत की वजह से मोतीलाल वोरा को दो दिन पहले ही फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले मोतीलाल वोरा अक्टूबर महीने में कोविड-19 से भी संक्रमित हुए थे, उस वक्त उनका इलाज एम्स, दिल्ली में किया गया था, जहां वो इलाज के बाद ठीक हो गए थे और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके थे। ध्यान रहे कि मोतीलाल वोरा का कल यानि 20 दिसम्बर को ही जन्मदिन भी था। 93 साल के मोतीलाल वोरा अपने आखिरी 10 सालों में भी एक्टिव रहे। मोतीलाल वोरा को लोग प्यार से दद्दू भी बुलाते थे और उनके बारे में मशहूर था कि बतौर कोषाध्यक्ष वे कांग्रेस पार्टी की पाई-पाई का हिसाब रखा रखते थे और एक पैसा भी आप फिजूल खर्च नहीं करा सकते थे।
वोरा मध्य प्रदेश के दो बार सीएम भी रहे
मोतीलाल वोरा खुद एक पत्रकार रह चुके थे और कई अखबारों में उन्होंने अपनी पारी निभाई, यही वजह है कि वे पत्रकारों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। हालांकि, मोतीलाल वोरा को पत्रकारों की गुगली से बचना खूब आता था और कभी भी किसी विवाद में नहीं पड़े। मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री भी रहे। वे पहली बार वर्ष 1985-1988 तक मध्य प्रदेश के सीएम रहे थे, जबकि वे वर्ष 1989 में दूसरी बार सीएम बने। मोतीलाल वोरा ने अपने पांच दशकों से अधिक के राजनीतिक जीवन में पार्टी और सरकार में कई अहम भूमिकाओं का निर्वहन किया।
वोरा दो दशकों तक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे
मोतीलाल वोरा करीब दो दशकों तक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और संगठन में कई अन्य जिम्मेदारियां निभाईं। मोतीलाल वोरा 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे, वे केंद्र में पीवी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य और नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में भी सेवा दी। मोतीलाल वोरा लंबे समय तक कांग्रेस में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते रहे थे, लेकिन वर्ष 2018 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा से कोषाध्याक्ष की जिम्मेदारी लेकर अहमद पटेल को दे दी थी।
पीएम मोदी व राहुल-प्रियंका ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतीलाल वोरा के निधन पर कहा कि ‘मोतीलाल वोरा जी कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक थे जिन्हें लंबा प्रशासनिक और सांगठनिक अनुभव था, उनके निधन से दुखी हूं, उनके परिवार और शुभचिंतकों को श्रद्धांजलि, ओम शांति।’ मोतीलाल वोरा के निधन पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने अपना दुख प्रकट किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी और अद्भुत इंसान थे, हम उन्हें बहुत मिस करेंगे, उनके परिवार और दोस्तों को मेरा प्यार और संवेदनाएं।’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोतीलाल वोरा के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि ‘मोतीलाल वोरा जी के निधन से कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुःख महसूस हो रहा है। वोरा जी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे।’