उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के मुखिया शिवपाल यादव ने आज अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शिवपाल यादव ने कहा है कि हां मैंने मान लिया कि अखिलेश यादव ही सपा (समाजवादी पार्टी) के ‘नए नेताजी’ हैं।
अखिलेश यादव ही सपा के नए नेताजी- शिवपाल
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि उन्होंने मान लिया है कि अखिलेश यादव ही सपा के ‘नए नेताजी’ हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के ऐलान के बाद ही सपा और प्रसपा के बीच सीटों का बंटवारा तय हो जाएगा, हालांकि उन्होंने कहा कि वे बस ये चाहते हैं कि उनकी पार्टी के जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट मिल जाए। दरअसल, 2018 में शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से मनमुटाव के बाद सपा से अलग होकर नई राजनीतिक पार्टी प्रसपा का गठन किया था। शिवपाल यादव इससे पहले मुलायम सिंह यादव को ही सपा का नेताजी बताते रहे हैं।
मैं चाहता हूं कि अखिलेश मुख्यमंत्री बनें- शिवपाल
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर शिवपाल यादव ने एक निजी टीवी न्यूज चैनल बातचीत करते हुए कहा कि हां मैंने मान लिया है कि सपा के नए नेताजी अखिलेश यादव ही हैं, मैं चाहता हूं कि वे मुख्यमंत्री बनें। शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने ही उन्हें ट्रेनिंग दी है, लेकिन अब वे परफेक्ट हो गए हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा और प्रसपा ने गठबंधन का ऐलान किया है।
उनके और अखिलेश के दिल मिल गए हैं- शिवपाल
ध्यान रहे कि हाल ही में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और प्रसपा के मुखिया शिवपाल यादव की मुलाकात हुई थी, मुलाकात में क्या-क्या बातचीत हुई, इस सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने अखिलेश यादव को बुलाया नहीं था, हमारी फोन पर बात हुई थी, अखिलेश यादव आए थे, अखिलेश यादव के साथ परिवार के सभी सदस्यों ने मुलाकात की, मैंने उन्हें मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद भी दिया। शिवपाल यादव ने माना कि उनके और अखिलेश यादव के दिल मिल गए हैं और दोनों के बीच की दूरी भी घट गई है।