
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के लिए कुल 52 लोगों की टीम ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में चली गई, जिसमें कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा भी शामिल हैं। ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू हो चुका है। वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर भी ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हैं।
ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी सर्वे शुरू
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी सर्वे का काम आज 14 मई 2022 को शुरू हो गया है। कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा समेत सभी पक्ष ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर चले गए हैं, वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर से पहले करीब 800 मीटर की दूरी पर थाना चौक के पास सभी लोगों को रोक दिया गया है, यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। वाराणसी कोर्ट ने किसी भी हालत में सर्वे की कार्रवाई ना रोकने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है तो सख्त कार्रवाई के निर्देश वाराणसी डीएम के द्वारा दिए गए हैं।
सर्वे का काम सुबह 8 बजे से 12 बजे तक चलेगा
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम सुबह 8 बजे से 12 बजे तक चलेगा, इसे 16 मई 2022 तक हर रोज किया जा सकता है। सर्वे के दौरान नक्शा बनेगा, वीडियो और फोटोग्राफी भी होगी। सर्वे की रिपोर्ट 17 मई 2022 को वाराणसी कोर्ट में सौंपनी है। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि मस्जिद के तहखाने आज खोले जाएंगे, वहां सांप हो सकते हैं और इस वजह से कई संपेरों को प्रशासन ने बुलाया है। मस्जिद के आसपास बड़ी तादाद में जवानों को तैनात किया गया है। सर्वे पर नजर रखने के लिए हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के वकील भी मस्जिद परिसर में मौजूद हैं।