बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बतौर मुख्यमंत्री बिहार की जनता का जनादेश नीतीश कुमार को मिला था, इसलिए आरजेडी विधायकों की इच्छा के बावजूद आरजेडी सीएम पद की कुर्बानी देकर नीतीश कुमार को सीएम बनाएगी।
नई सरकार के सीएम नीतीश कुमार होंगे- तेजस्वी
बिहार में सियासी घटना के बीच बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने आज 9 अगस्त 2022 को कहा है कि जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, हम और लेफ्ट महागठबंधन की नई सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी विधायक दल की बैठक में विधायकों की इच्छा थी कि मैं सीएम बनूं, लेकिन बिहार की जनता का जनादेश बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिला था, इसलिए हमने उन्हें अपना नेता माना है और वो नई सरकार के सीएम होंगे।
RJD को सरकार बनाने का मौका देना पड़ेगा
दरअसल, सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर आरजेडी और सबसे बड़े गठबंधन के दौर पर महागठबंधन को सरकार बनाने का मौका देना राज्यपाल की मजबूरी है। सूत्रों का कहना है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के 4 विधायक टूटकर पहले जेडीयू में जाना चाहते थे लेकिन कहा जाता है कि उन्हें समझा-बुझाकर आरजेडी में भेजा गया ताकि आरजेडी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन जाए और अगर कभी ऐसा मौका आए कि सबसे बड़ी पार्टी को मौका देना है तो आरजेडी को यह मौका मिले।