
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान तेलंगाना सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 7 मई, 2020 तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने की।
तेलंगाना में लॉकडाउन अब 7 मई तक
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज राज्य में लॉकडाउन को बढ़ा कर 7 मई, 2020 तक कर दिया। के चंद्रशेखर राव ने आज कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य में लॉकडाउन को बढ़ा कर 7 मई, 2020 तक करने की घोषणा की तथा साथ उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन को सख्त तरीके से लागू किया जाएगा। तेलंगाना अब देश का पहला राज्य बन गया है, जो राज्य में सबसे ज्यादा दिनों के लिए लॉकडाउन को लागू करने की घोषणा की है।
तेलंगाना में ऑनलाइन फूड डिलिवरी पर रोक
के चंद्रशेखर राव ने इसके साथ 20 अप्रैल से तेलंगाना में ऑनलाइन फूड डिलिवरी के संचालन पर भी रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि तेलंगाना सरकार ने दिल्ली में एक डिलीवरी बॉय के संक्रमित पाए जाने के बाद फूड डिलिवरी को रोकने का फैसला लिया है। ध्यान रहे कि आज तेलंगाना में 49 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े, अब तेलंगाना में कुल 858 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या यहां 21 हो गई है। अकेले तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ही कोरोना के करीब 450 केस सामने आ चुके हैं।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 17 हजार के पार, मरने वालों की संख्या 559 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 17,200 हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2854 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 559 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 23 लाख, 88 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 64 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 7 लाख 55 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 40 हजार हो चुकी है।