वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ने के कारण शराब की दुकानें बंद हैं, जिसकी वजह से शराब पीने वालों लोगों ने शराब के विकल्प के रूप में सेनिटाइजर पीकर काम चला रहे हैं। लेकिन यही सेनिटाइजर ने आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में दस लोगों की जान ले ली है।
सेनिटाइजर पीने से प्रकासम जिले में दस लोगों की मौत
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ने के कारण शराब की दुकानें बंद हैं, जिसकी वजह से शराब पीने वालों लोगों ने शराब के विकल्प के रूप में सेनिटाइजर पीकर काम चला रहे हैं, लेकिन यही सेनिटाइजर ने आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में दस लोगों की जान ले ली है। दरअसल, आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले के एक गांव में शराब के विकल्प के रूप में कथित तौर पर सेनिटाइजर पीने से तीन भिखारियों समेत दस लोगों की मौत हो गई।
2 लोगों की कल रात व 8 लोगों की आज हुई मौत- सिद्धार्थ कौशल
प्रकासम जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने आज कहा कि कुरीचेंदू गांव के ये लोग बीते कुछ दिन से सेनिटाइजर को पानी और कोल्डड्रिंक्स में मिलाकर पी रहे थे,
क्योंकि वहां लॉकडाउन बढ़ने के कारण शराब की दुकानें बंद हैं। सिद्धार्थ कौशल ने कहा कि 2 लोगों की कल रात यानि 30 जुलाई को मौत हो गई और शेष 8 लोगों की आज को मौत हुई है। उन्होंने कहा कि हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं सेनिटाइजर में कोई जहरीला पदार्थ तो नहीं था, हमने सेनिटाइजर को रसायनिक जांच के लिए भेजा है।
मरने वाले सभी लोग शराब पीने के आदी थे- सिद्धार्थ कौशल
सिद्धार्थ कौशल ने कहा कि ये लोग शराब पीने के आदी थे और कुरीचेंदू में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन बढ़ने से शराब नहीं मिलने के कारण उन्होंने सेनिटाइजर को चुना जिसमें कुछ नशीली सामग्री होती है, मरने वालो में भिखारी, रिक्शाचालक और अन्य लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कुछ और लोग सेनिटाइजर पीने के बाद बीमार पड़ गए हैं, उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।