
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नीलकंठ तिवारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 दिनों तक 75 मोहल्लों में सफाई का संकल्प लिया था, जो कि निरंतर जारी है। इस दौरान उनको स्था नीय लोगों का भी खूब समर्थन मिल रहा है।
नीलकंठ तिवारी 75 दिन तक लगाएंगे झाड़ू
आजादी के अमृत महोत्सव का उत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है, इसके तहत विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं, इन आयोजनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सीएम योगी आदित्यआनाथ के विधायक नीलकंठ तिवारी ने अनोखा संकल्प लिया है। नीलकंठ तिवारी 75 दिनों तक अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
नीलकंठ तिवारी सुबह 2 घंटे तक करते हैं सफाई
हर रोज सुबह विधायक नीलकंठ तिवारी वाराणसी के अलग-अलग मोहल्लो में जाते है और वहां की गलियों, सड़कों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर खुद झाड़ू लगाते हैं। नीलकंठ तिवारी सुबह करीब 2 घंटे तक वह इस काम को करते हैं, उनके साथ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहते हैं, जो उनका सहयोग करते हैं।
नीलकंठ तिवारी का 75 दिन चलेगा अभियान
वाराणसी के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नीलकंठ तिवारी का ये अभियान 2 जून से शुरू हुआ है, जो 15 अगस्त तक चलेगा। नीलकंठ तिवारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उन्होंने 75 दिनों तक 75 मोहल्लों में सफाई का संकल्प लिया है, जो निरंतर जारी है।
अभियान से जुड़ रहे हैं लोग- नीलकंठ तिवारी
भाजपा विधायक नीलकंठ तिवारी ने कहा कि इस अभियान के जरिए हम लोग लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के साथ ही स्वच्छता के लिए उन्हें प्रेरित भी कर रहे हैं, हमारे सफाई अभियान से प्रेरित होकर कई लोग खुद आते हैं और इस अभियान में जुड़ते हैं, साथ ही अपने मोहल्ले की गलियों में झाड़ू लगाने के साथ उसे स्वच्छ रखने का संकल्प भी लेते हैं।