देश का अगला उपराष्ट्रपति चुनने के लिए आज मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है। संसद भवन में मतदान चल रहा है। उपराष्ट्रपति पद के लिए सत्ताधारी एनडीए ने जगदीप धनखड़ और विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया है।
संसद भवन में चल रहा है मतदान
देश में अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान आज 6 अगस्त 2022 को संसद भवन में आरंभ हो गया। सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 17:00 बजे तक चलने वाले इस मतदान में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोट डालेंगे। चुनाव परिणाम भी देर शाम तक आने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है। संसद भवन में मतदान के लिए सांसदों की लंबी कतार लगी है। उपराष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान की प्रक्रिया शाम 17:00 बजे तक चलेगी, इसके बाद वोटों की गिनती होगी।
जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा हैं उम्मीदवार
उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानि यूपीए ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यपाल तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
394 सदस्य हैं अकेले भारतीय जनता पार्टी के
फिलहाल राज्यसभा की 245 सीटों में से 8 सीटें रिक्त है, इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान में अनुपस्थित रहने का फैसला किया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के संसद में 441 सदस्य हैं, इनमें से 394 सदस्य भारतीय जनता पार्टी के हैं। राज्यसभा में 6 नामित सदस्यों ने भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन करने का निर्णय लिया है, इसके अलावा बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तेलुगू देशम पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने भी जगदीप धनखड़ का समर्थन करने की घोषणा की है।
अधिकतर विपक्षी दलों का समर्थन है मार्गरेट अल्वा को
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन कांग्रेस, द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और वामदलों ने किया है। इसके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा, तेलंगाना राष्ट्र समिति, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने भी मार्गरेट अल्वा का समर्थन करने की बात कही है।