कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहे हैं, अब रेसलिंग मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया, वहीं अंशु मलिक सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं, जबकि दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
आठवें दिन रेसलिंग में भारत ने जीता 6 मेडल
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आठवें दिन भारतीय रेसलर्स का जलवा शानदार देखने को मिला है। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, वहीं अंशु मलिक सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही, जबकि दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ब्रॉन्ज हासिल करने में सफल रहे। रेसलिंग में मिले इन 6 मेडल्स की बदौलत भारत के कुल पदकों की संख्या अब 26 हो चुकी है, जिसमें 9 गोल्ड मेडल शामिल हैं।
बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड मेडल
बजरंग पूनिया ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में बजरंग पूनिया ने कनाडा के एल मैकलीन को 9-2 से मात दी। पहले हाफ में बजरंग पूनिया ने 4 अंक लिए, फिर दूसरे हाफ में मैकलीन ने 4 प्वाइंट लेकर वापसी की कोशिश की लेकिन बजरंग ने और कोई मौका नहीं दिया।
साक्षी ने गोंजालेज को हराकर जीता गोल्ड
साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल हासिल किया। साक्षी मलिक ने वूमेन्स 62 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को बाय फॉल (By Fall) के जरिए 4-4 से मात दी। साक्षी मलिक एक समय 4-0 से पीछे चल रही थीं, लेकिन एक ही दांव में उन्होंने कनाडाई खिलाड़ी गोंजालेज को चित कर दिया।
दीपक ने पाकिस्तानी रेसलर को मात देकर जीता सोना
दीपक पूनिया ने मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स के कुश्ती में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया। मेन्स फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में दीपक ने पाकिस्तानी रेसलर मोहम्मद इनाम को 3-0 से मात दी।
अंशु मलिक को मिला सिल्वर मेडल
अंशु मलिक का वूमेन्स 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में सामना नाइजीरिया की ओडुनायो फोलासाडे से था लेकिन अंशु अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पाईं और उन्हें 3-7 से हार का सामना करना पड़ा। अंशु ने आखिरी सेकेंड्स में कुछ अंक जुटाकर वापसी की कोशिश की लेकिन वह पर्याप्त नहीं नहीं था, अंशु को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा, उधर ओडुनायो का यह लगातार तीसरा गोल्ड मेडल रहा।
दिव्या काकरान व मोहित ग्रेवाल को मिला कांस्य पदक
दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। दिव्या ने वूमेन्स फ्रीस्टाइल के 68 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर लेमाली को बाय फॉल (By Fall) के जरिए 2-0 से मात दी। उधर मोहित ग्रेवाल ने जमैका के एरॉन जॉनसन को बाय फॉल के ही जरिए 0-6 से रौंद डाला और कांस्य पदक जीता।