टीएमसी सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दिल्ली में अपने धुर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री मोदी से जीएसटी बकाया समेत कई मुद्दों पर बात हुई।
ममता बनर्जी ने की पीएम मोदी से मुलाकात
चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज 5 अगस्त 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी ने अपने राज्य के लिए जीएसटी बकाया समेत कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा कीं। ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री मोदी से यह मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा सकते हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल में ईडी ने टीचर भर्ती घोटाले में उनके तत्कालिक मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था।
ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल
ध्यान रहे कि रविवार यानि 7 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में भी शामिल होंगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। गौरतलब है कि ममता बनर्जी पिछले साल की नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में शामिल नहीं हुई थीं।