
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद आज योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ऐतिहासिक शपथ ली। योगी आदित्यनाथ ने 37 साल बाद इतिहास रचकर लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं।
योगी आदित्यनाथ को आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई
योगी आदित्यनाथ ने आज 25 मार्च 2022 को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 49 वर्षीय योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक बने डिप्टी सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्रियों को भी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाई। 52 मंत्रियों में 18 कैबिनेट और 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा 20 राज्यमंत्री बनाए गए हैं। केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा उपमुख्यमंत्री बनाया गया है, वहीं दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई भाजपा के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ है।
पीएम मोदी ने दी सीएम योगी को बधाई
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रगति का एक और नया अध्याय लिखेगा। प्रधानमंत्री मोदी की बधाई पर योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि ‘आपकी शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके प्रेरणादायी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नित नवीन ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है, विकास की यह यात्रा प्रदेश में सतत जारी रहेगी।’