
अगर आप Paytm ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको परेशान कर सकती है, क्योंकि गूगल प्ले स्टोर से लोकप्रिय मोबाइल पेमेंट ऐप Paytm को हटा दिया गया है।
आईफोन पर कर सकते हैं पेटीएम डाउनलोड
अब यूजर्स पेटीएम ऐप का डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। लेकिन Paytm सर्च करने पर कंपनी के अन्य ऐप्स Paytm for business, Paytm money, Paytm Mall अभी भी Play Store पर मौजूद है। इसके अलावा Apple App Store पर पेटीएम ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। पेटीएम को केवल Google Play Store से ही हटाया गया है, लेकिन अगर आप आईफोन यूजर्स हैं तो App Store यह ऐप अभी मौजूद है।
पहले से पेटीएम है तो आप इस्तेमाल कर सकते हैं
हालांकि, अभी तक गूगल प्ले स्टोर से Paytm को हटाने का कारण सामने नहीं आया है। इस बारे में कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि गूगल ने यह फैसला क्यों लिया है। लेकिन अगर आपके फोन में पहले से Paytm मौजूद है तो अभी भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि पेटीएम ऐप की मदद से न केवल रिचार्ज किया जाता है, बल्कि छोटी-बड़ी सभी पेमेंट से लेकर शॉपिंग और इन्वेसमेंट के लिए भी इस ऐप का काफी इस्तेमाल किया जाता है।