
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने 40 करोड़ ग्राहकों को तोहफा दिया है। एसबीआई ने एफडी की दरों में बदलाव कर दिया है। नई दरें 15 दिसंबर 2021 से लागू हो गई है।
7-45 दिन की एफडी पर नई ब्याज दरें 3 फीसदी
एसबीआई ने 7-45 दिन की एफडी पर ब्याज दरें 2.90 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दी है, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 3.40 फीसदी से बढ़ाकर 3.50 फीसदी हो गई है। एसबीआई ने 180-210 दिन की एफडी पर ब्याज दरें 3 फीसदी से बढ़ाकर 3.10 फीसदी कर दी है, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 3.50 फीसदी से बढ़ाकर 3.60 फीसदी हो गई है।
1-2 साल तक की एफडी पर नई ब्याज दरें 5 फीसदी
एसबीआई ने 1 साल से 2 तक की एफडी पर ब्याज दरें 4.90 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दी है, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी हो गई है। एसबीआई ने 2 साल से 3 तक की एफडी पर ब्याज दरें 5.10 पर बरकरार रखा है, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 5.60 फीसदी पर बरकरार है। अन्य ब्याज दरें भी एसबीआई ने स्थिर रखी है।