
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना के बीच आज दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने कोरोना के बिगड़ते हालातों के मद्देनजर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है, यह नाइट कर्फ्यू 27 दिसंबर 2021 से लागू होगा
रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू
देश में कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है। ओमीक्रोन के साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है। दिल्ली सरकार ने आज 26 दिसंबर को ऐलान किया है कि कल यानि 27 दिसंबर 2021 से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। दिल्ली में यह नाइट कर्फ्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा। ध्यान रहे कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से पहले मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी की सरकारें नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर चुके हैं।
दिल्ली में आज आए कोरोना के 290 नए मामले
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ एसेंशियल वर्कर्स को ही घर से निकलने की अनुमति होगी। इसके अलावा हेल्थ से जुड़े इमरजेंसी केस में भी लोग आवागमन कर सकते हैं। दरअसल, दिल्ली में आज पिछले 24 घंटे में 290 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 0.55 फीसदी रही है।