
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली के एक एडिशनल डीसीपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने के आरोप में केस दर्ज किया है। इस पुलिसकर्मी पर दानिक्स में शामिल होने के लिए किसी दूसरे शख्स के नाम का इस्तेपमाल करने का आरोप है। हालांकि, इस मामले में अभी जांच जारी है।
एडीसीपी संजय सहरावत के खिलाफ केस दर्ज
सीबीआई ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी संजय कुमार सहरावत के खिलाफ केस दर्ज किया है। संजय कुमार सहरावत दिल्ली, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा यानि डीएएनआईपीएस के 2011 बैच के अधिकारी हैं। बताया गया कि एक शिकायत पर संजय कुमार सहरावत के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया।
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने का आरोप
एडिशनल डीसीपी संजय कुमार सहरावत पर अपने नाम के व्यक्ति के दस्तावेजों के आधार पर डीएएनआईपीएस में नौकरी पाने का आरोप है। सीबीआई ने 9 सितंबर को डीसीपी पूर्वी दिल्ली के दफ्तर में संजय कुमार सहरावत के कमरे और पीतमपुरा स्थित सहरावत के आवास की तलाशी ली, जहां अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
पहली पत्नी के कारण यह सब हो रहा- सहरावत
इधर, पूर्वी दिल्ली जिले के एडिशनल डीसीपी संजय कुमार सहरावत ने कहा कि मेरी पहली पत्नी से विवाद था, उसके घर वालों ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी, मामला कोर्ट में गया था। कोर्ट ने पुलिस को दो आदेश दिए थे कि वह कोई जांच न करे और प्रासंगिक जांच रिपोर्ट कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सौंपे, पुलिस ने सभी रिकॉर्ड व दस्तावेज कोर्ट को सौंप दिए।