
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। दिल्ली में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 923 नए केस सामने आए हैं, जो 26 मई 2021 के बाद दिल्ली में एक दिन में आने वाला ये कोरोना का सबसे अधिक आंकड़ा है। दिल्लीो में 26 मई 2021 को कोरोना के 1491 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में पॉजिटिव रेट अब 1.29 फीसदी से बढ़कर 1.73 फीसदी हो गया है।
दिल्ली में आज मिले कोरोना के 1313 नए केस
दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर से अपना करामात दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ आज 30 दिसंबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1313 कोरोना केस की पुष्टि हुई है, जो 26 मई 2021 के बाद से सबसे अधिक है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। ध्यान रहे कि दिल्ली में कल यानि 29 दिसंबर को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 923 नए केस सामने आए थे, जबकि 28 दिसंबर को 496, 27 दिसंबर को 331, 26 दिसंबर को को 290, 25 दिसंबर को 249, 24 दिसंबर को 180, 23 दिसंबर को 118 और 22 दिसंबर को 125 कोरोना के नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली में अब तक 25,107 मरीजों की मौत
दिल्ली में अब तक 14,46,415 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इनमें से 14,18,225 लोग ठीक हुए और 25,107 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या 423 दर्ज की गई। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3081 हो गई है। दिल्ली में ओमिक्रोन वेरिएंट के अब तक 268 मामलों की पुष्टि हुई है। ध्यान रहे कि ओमिक्रोन के मामले में देश में दिल्ली पहले नंबर पर है, जबकि 167 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है।
दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 98.05 फीसदी
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 1.73 फीसदी हो गया है। दिल्ली में होम आइसोलेशन में अभी 1560 कोरोना मरीज है। दिल्ली में अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या 645 है, जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है। दिल्ली में 29 दिसंबर को 75,953 कोरोना टेस्ट हुआ था, इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,26,51,645 पहुंच गया है। दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 98.05 फीसदी है।