देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर एक बड़ी खबर आई है। महाराष्ट्र में विदेश से लौटे एक शख्स की मौत हो गई है जिसे कुछ लोग ओमिक्रोन से जोड़कर भी देख रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है।
ओमिक्रोन से मौत का पहला मामला सामने आया
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से मौत का पहला मामला सामने आ गया है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने मौत की वजह को कोरोना नहीं माना, लेकिन उसकी मौत के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की जो रिपोर्ट आई उसमें पता चला है कि वो ओमिक्रोन संक्रमित था। ये शख्स हाल ही में नाइजीरिया से लौटा था। 52 वर्षीय इस शख्स की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पिंपरी चिंचवाड में इस शख्स का इलाज चल रहा था। म्यूनिसिपल कॉरपोर्रेशन के अस्पताल में इलाज किया जा रहा था, ये शख्स करीब 13 साल से डायबिटीज से पीड़ित था।
महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट कोरोना की चपेट में
ध्यान रहे कि महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। महारष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 5 हजार 368 केस सामने आए। कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट भी आ गए हैं। 30 दिसंबर को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 198 नए मामले सामने आए, जिनमें से 190 मामले अकेले मुंबई में दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में सामने आए ओमिक्रोन के 198 नए मामलों में से केवल 30 ने हाल में विदेश यात्रा की थी। 30 दिसंबर को ठाणे शहर में ओमिक्रोन के 4 मामले जबकि सतारा, नांदेड़, पुणे और पिंपरी चिंचवाड नगर निगम क्षेत्रों से 1-1 मामला सामने आया है।