
भारत में आज पिछले 24 घंटे में 16 हजार 764 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जो कि कल के मामलों से 27.4 फीसदी ज्यादा है। दरअसल, कल देश में पिछले 24 घंटे में 13 हजार 154 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। देश के 18 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन वेरिएंट फैल चुका है। देश में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या अब 1270 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 764 नए केस
भारत में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि होना चिंताजनक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज 31 दिसंबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 764 नए केस सामने आए हैं, वहीं 220 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 1270 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 48 लाख 38 हजार 804 हो गई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 91 हजार 361 हो गई है। ध्यान रहे कि कल यानि 30 दिसंबर को देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार 154 नए केस सामने आए थे।
अब तक कोरोना से 4 लाख 81 हजार 80 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 हजार 585 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 80 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 66 हजार 363 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 98.36 फीसदी हो गया है।
कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,44,54,16,714 हुआ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 144.54 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में 30 दिसंबर को 66,65,290 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई, जबकि भारत में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 1,44,54,16,714 हो गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में 30 दिसंबर को कोरोना वायरस के लिए 12,50,837 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 67,78,78,255 हो गया है।