महाराष्ट्र के पुणे में एक हफ्ते पहले नौकरी से निकाल गए एक कर्मचारी ने अपने आप को आग के हवाले कर मालिक को भी लपेटे में ले लिया। इस हादसे में कर्मचारी के साथ-साथ मालिक की भी मौत हो गई।
कर्मचारी के साथ मालिक की भी मौत
महाराष्ट्र के पुणे में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, एक हफ्ते पहले नौकरी से निकाल गए कर्मचारी ने अपने आप को आग के हवाले कर मालिक को भी लपेटे में ले लिया, इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। दरअसल, सोमवार को पुणे के वडगांवेश्वरी में दुकान से बर्खास्त किए गए 35 वर्षीय दर्जी ने मालिक को आग के हवाले कर दिया। इस हादसे में दोनों की जान चली गई। चंदननगर पुलिस ने कहा कि बर्खास्त दर्जी मिलिंद गोविंदराव नाथसागर ने 32 वर्षीय दुकानदार बाला नोया जोनिंग पर पेट्रोल डाला और 25 अप्रैल यानि सोमवार रात करीब 11.30 बजे गुस्से में आकर लाइटर से आग लगा दी।
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
इस हादसे की जानकारी देते हुए चंदननगर पुलिस ने बताया कि आग लगने के बाद इस प्रथमेश नाम के एक व्यक्ति ने दोनों की जान बचाने की कोशिश की पर वह भी इस हादसे में गंभीर रूप से झुलस गया, फिलहाल उसे ससून जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 26 अप्रैल 2022 की सुबह मिलिंद गोविंदराव नाथसागर के खिलाफ घर को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से हत्या और शरारत का मामला दर्ज किया गया था।
जोनिंग की दुकान में दर्जी था नाथसागर
चंदननगर पुलिस के पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव ने कहा कि मिलिंद गोविंदराव नाथसागर परभणी में अपनी जड़ें रखते हुए बाला नोया जोनिंग की दुकान में दर्जी के रूप में कार्यरत थे। सुनील जाधव ने बताया कि बाला नोया जोनिंग पिछले 8 साल से महिलाओं की सिलाई की दुकान चला रही थी, हमने अस्पताल में उसका बयान दर्ज किया और अस्पताल के बिस्तर से उसकी प्राथमिकी ली, उन्होंने घटना के बारे में विस्तार से बताया।
नोया जोनिंग से नाखुश था नाथसागर
पुलिस ने बताया कि मिलिंद गोविंदराव नाथसागर बाला नोया जोनिंग से नाखुश थे क्योंकि उन्होंने करीब 7 दिन पहले उन्हें बर्खास्त कर दिया था, उसकी दुकान पर जाने से पहले उसने विभिन्न सोशल मीडिया साइटों पर अपनी प्रोफ़ाइल की स्थिति को यह कहते हुए बदल दिया कि ये उसके अंतिम संदेश थे। पुलिस को दिए बाला नोया जोनिंग के बयान के मुताबिक, मिलिंद गोविंदराव नाथसागर रात करीब 11.30 बजे पेट्रोल से भरी कैन लेकर सिलाई की दुकान पर पहुंचे, उसने बाला नोया जोनिंग पर पेट्रोल फेंका जब वह कपड़े का एक टुकड़ा काट रही थी, फिर उसने लाइटर से उसे आग लगा दी।