भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यू आज 19 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। ये मुकाम हासिल करने वाली मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पहली भारतीय कंपनी बन गई है।
19 लाख करोड़ रुपए पहुंचा मार्केट कैप
शेयर बाजार में गिरावट के चलते आज 27 अप्रैल 2022 को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 20 रुपए की गिरावट के साथ खुला, लेकिन बाद में शेयर में खरीदारी लौटी और शेयर 2826 रुपए तक जा पहुंचा, इसी दौरान 19 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटलाईजेशन के ऐतिहासिक लेवल को पार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की पहली कंपनी बन गई। पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी देखी जा रही है और इस दौरान कंपनी के शेयर में 11 फीसदी का उछाल आ चुका है, मार्च 2022 से लेकर अब तक शेयर में 25 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
आरआई के ग्रोथ में 36 फीसदी की तेजी आएगी
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, सिंगापुर जीआरएम (ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन) में रिकॉर्ड उछाल के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी है। ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर 3400 रुपए तक जा सकता है। Jefferies के मुताबिक, 2021 में रिलायंस के शेयर ने निफ्टी के मुकाबले अंडरपरफॉर्म किया है लेकिन इस वर्ष कहानी पलट सकती है। रिटेल और टेलीकॉम कारोबार के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के ग्रोथ में 36 फीसदी की तेजी आएगी।
नई ऊंचाईयों को छू सकता है आरआई का शेयर
इससे पहले Goldman Sachs analysts ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर नई ऊंचाईयों को छू सकता है। Goldman Sachs analysts ने अपने नोट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर अपने मौजूदा स्तर से 83 फीसदी तक की ऊंचाई को छू सकता है। Base Case में कंपनी के शेयर में 35 फीसदी तक उछाल देखने को मिल सकती है और ये 3185 रुपए के लेवल तक जा सकता है।