Delhi: CM केजरीवाल के घर पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने BJP सांसद तेजस्वी सूर्या को किया तलब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए हमले की जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने को कहा है।

दिल्ली पुलिस ने तेजस्वी सूर्या को किया तलब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए कथित हमले को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है। दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को दिल्ली के सीएम आवास के बाहर कथित तोड़फोड़ के मामले की जांच में शामिल होने को कहा है। दिल्ली पुलिस ने एक नोटिस जारी करते हुए सांसद तेजस्वी सूर्या तलब किया है। ध्यान रहे कि 30 मार्च 2022 को भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने गेट पर तोड़फोड़ की थी।

इस मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार
इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसके साथ ही 26 लोगों से इस घटना के बारे में पूछताछ की गई है। दरअसल, 30 मार्च 2022 को भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने द कश्मीर फाइल फिल्म पर सीएम केजरीवाल के बयान को लेकर सीएम आवास के बाहर तोड़फोड़ की थी, इसके साथ ही आवास के गेट को भगवा कलर में रंग दिया था, वहीं दिल्ली पुलिस ने इस घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

CM केजरीवाल को मारना चाहती है भाजपा- सिसोदिया
इस हमले के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा पंजाब चुनाव में हार के बाद सीएम केजरीवाल को मारना चाहती है। वहीं इस प्रदर्शन के समय भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा था दिल्ली की असफल केजरीवाल सरकार पीड़ित समाज का उपहास करने में विधानसभा का समय बर्बाद कर रही है, केजरीवाल ने ना सिर्फ हिंदू पीड़ितों का अपमान किया है अपितु सदन की गरिमा को भी भंग किया है, केजरीवाल या तो माफी मांगेंगे या राजनीति से बर्खास्त होंगे।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, इससे पहले क्या थे मल्होत्रा?…जानिए

केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत…