
त्योहारी सीजन में दिल्ली में कोरोना विस्फोट का जारी है, जो कि केजरीवाल सरकार के लिए काफी चिंता का विषय है। दिल्ली में पिछले 10 दिनों में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख के पार
त्योहारी सीजन में दिल्ली वालों के लिए चौतरफा मुसीबत पैदा हो गई है, घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है, कोरोना के रिकॉर्ड केस और बढ़ते प्रदूषण के बीच बाजारों में बढ़ती भीड़ ने दिल्ली के संकट को और गहरा कर दिया है। दिल्ली में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कल यानि 3 नवंबर को पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 6725 नए मामले सामने आए 48 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 4 लाख के पार हो गई।
पिछले 10 दिनों में 50,616 नए मामले
पिछले 10 दिनों में दिल्ली में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 25 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच दिल्ली में 50,616 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं यानि तब से अब तक एक दिन का औसत 5062 रहा है, वहीं इस अवधि के दौरान 394 मौतें दर्ज की गई हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना के कारण 6652 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.65 फीसदी है, जबकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 11.29 फीसदी हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,03,096 हो चुकी है और 36,375 एक्टिव कोरोना के मरीज हैं, यह दिल्ली में एक्टिव मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।